डीसी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, बंदियों के लिए मेडिकल चेकअप कैंप लगवाने के निर्देश
सोनीपत, 31 मार्च (हप्र)
डीसी डॉ. मनोज कुमार ने जिला जेल प्रशासन को बंदियों के लिए अलग से मेडिकल चेकअप कैंप लगवाने के निर्देश दिए। इसके लिए मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां प्रशासन को तुरंत पत्र लिखने के भी निर्देश दिए।
डीसी सोमवार को जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जिला कारागार में स्थित बैरकों में बंदियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने बंदियों से कहा कि अगर किसी को पेरोल या अन्य कोई समस्या आ रही है तो वह उन्हें बता सकते हैं। उन्होंने बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी ली। इसी क्रम में डीसी ने जेल परिसर स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि बंदियों के लिए एक अलग से मेडिकल चेकअप कैंप लगाया जाए और इसके लिए खानपुर मेडिकल कालेज को पत्र लिखने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने भोजनालय व जेल में बनाए गए कम्युनिटी रेडियो स्टेशन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह के साथ बैठक कर जेल में बंदियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बंदियों को मिलने वाले खासकर कानूनी अधिकारों का ध्यान रखा जाए।