रात्रि ठहराव डीसी ने सुनीं समस्याएं, अधिकारियों से किया जवाब तलब
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत मंगलवार देर शाम डीसी साहिल गुप्ता ने गांव सैय स्थित शहीद दलीप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ दरबार लगाया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। डीसी ने ग्रामीणों...
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत मंगलवार देर शाम डीसी साहिल गुप्ता ने गांव सैय स्थित शहीद दलीप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ दरबार लगाया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
डीसी ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के साथ-साथ अधिकारियों से उस समस्या के कारण और समाधान करने के बारे में उसी समय जवाब तलब किया। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आश्वासन नहीं बल्कि समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें। गांव की समस्याओं को गंभीरता से लेने पर ग्रामीणों ने डीसी का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान प्रवर पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की तरफ से फूल कुमार ने गांव की प्रमुख समस्याएं रखी। उन्होंने गांव में पर्याप्त बिजली न मिलने, गांव में पीएचसी बनवाने, स्टेडियम का निर्माण करवाने, किसी भी बैंक की शाखा खुलवाने, गांव की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस फैकल्टी के रिक्त पदों को भरने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति करवाने आदि मांगें रखीं।

