मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समाधान शिविर में डीसी ने सुनीं शिकायतें, समाधान के निर्देश

जिला प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस समाधान शिविर में कुल 9 शिकायतें...
जींद में समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते डीसी मोहम्मद इमरान रजा। - हप्र
Advertisement

जिला प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

इस समाधान शिविर में कुल 9 शिकायतें दर्ज हुईं, जिन्हें गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। शहर के वार्ड 19 के निवासियों ने बताया कि बिजली के खंभे पेड़ों से सटे हुए हैं, जिसके कारण तार पेड़ों में उलझे रहते हैं और हवा चलने पर उनमें से चिंगारी निकलती है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। इस पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव झमोला निवासी रोहित ने अपनी फसलों में बरसात का पानी भरने और उसकी निकासी की समस्या रखी। गांव बूढ़ा खेड़ा से पहुंचे शिकायतकर्ता ने कब्रिस्तान में चारदीवारी बनाने की मांग की। वहीं, गांव कालन से आईं शीलू ने अविवाहित पेंशन बनवाने का आवेदन प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। इस अवसर पर एसडीएम सत्यवान मान, डीएमसी सुरेंद्र सिंह, आरटीए गिरीश कुमार, डीआरओ राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments