डीसी ने सुनीं शिकायतें, समाधान के दिए निर्देश
जींद, 10 जुलाई(हप्र)लघु सचिवालय के समाधान शिविर में बृहस्पतिवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने नागरिकों की शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर में बिजली, सड़क, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व और अन्य विषयों से संबंधित कुल 8 शिकायतें दर्ज हुईं।
शिविर में चाबरी कॉलोनी के लोगों ने मुख्य गली की मरम्मत व जल निकासी की समस्या रखी, जिस पर डीसी ने संबंधित विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव मांडोखेड़ी के एक निवासी ने तूफान के कारण टूटे बिजली के पोल से बाधित बिजली आपूर्ति की शिकायत दी। डीसी ने बिजली विभाग को त्वरित मरम्मत के निर्देश दिए।
गांव सिवाहा से आए एक किसान ने सोलर ट्यूबवेल लगाने में हो रही देरी की जानकारी दी। बाला देवी ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया । इन सभी समस्याओं पर सम्बंधित विभागों को प्राथमिकता से कार्रवाई के निर्देश डीसी ने दिए। शिविर में एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान, सीटीएम डॉ. आशीष देशवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।