रेलवे अंडरपास पर नहीं हो जलभराव, डीसी ने रेलवे को दिए निर्देश
जींद, 2 जुलाई (हप्र)डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को हिदायतें जारी की है कि बरसात के दौरान रेलवे अंडरपास में जलभराव होता है, तो तुरंत पंप सेट, मोटर चलाकर पानी को निकालना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को आवागमन करने में परेशानी नहीं हो। शहर के देवीलाल चौक के पास बना रेलवे अंडरपास कवर्ड है, परन्तु ब्रिज के अन्दर लिकेज होने के कारण पानी आता है, जिससे जलभराव की समस्या होती है। इन लिकेज को तुरंत दुरूस्त किया जाए।
डीसी ने निर्देश दिए हैं कि रेलवे विभाग जल निकासी हेतु सम्बन्धित स्थान पर कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाकर उसकी सूचना डीसी कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करे। रेलवे के इंजीनियर शैलेश मिश्रा ने डीसी के निर्देशानुसार रेलवे अंडरपास का दौरा किया और आश्वस्त किया कि जल्द ही लीकेज की समस्या को दूर कर दिया जाएगा, और जल निकासी हेतु कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित की जाएंगी।