डीसी ने बांटे आयुष्मान कार्ड, टीबी मरीजों को गोद लेने वालों को किया सम्मानित
दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर सिविल अस्पताल में लगा जिला स्तरीय कैंप
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सोमवार को सिविल अस्पताल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच करवाई। साथ ही रक्तदान शिविर और पौधारोपण अभियान भी चलाया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि राजन चिल्लाना, एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। डीसी ने कहा कि दीन दयाल लाडो योजना के तहत पात्र महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। आवेदन केवल लाडो लक्ष्मी ऐप से होगा। आधार कार्ड, निवासी प्रमाण पत्र, आय व बैंक विवरण आवश्यक रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-4880500 जारी किया गया है।
टीबी रोगियों को गोद लेने वाले डॉक्टरों को किया सम्मानित
इस अवसर पर निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी मरीजों को गोद लेने वाले डॉक्टरों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली ने 5, दंत चिकित्सक पूनम ने 3, मेडिकल ऑफिसर मनजीत ने 1 और प्रोग्राम मैनेजर कोमल ने 2 मरीज गोद लिए। डीसी इमरान रजा और एडीसी विवेक आर्य ने भी 2-2 मरीजों को गोद लिया है।
70 साल से ज्यादा की महिलाओं को आयुष्मान कार्ड बांटे
इसके अतिरिक्त, डीसी ने 70 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं कृष्णा देवी, फूलपति और शारदा को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।