डीसी ने अनाज मंडी में औचक निरीक्षण किया, खरीद कार्य सुचारू रखने के दिए निर्देश
मंडी व्यवस्थाओं को लेकर दैनिक ट्रिब्यून ने प्रमुखता से उठाई थी खबर
उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल ने फसल खरीद कार्य के दौरान अनाज मंडी चरखी दादरी का औचक निरीक्षण किया और मंडी में खरीद एवं लिफ्टिंग की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और एंजेसियों को निर्देश दिए कि फसल खरीद नियमों के अनुसार सुचारू रूप से हो और किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम योगेश सैनी, डीएम हैफड पुनित, डीएफएससी हरवीर और मंडी सचिव विजय कुमार भी मौजूद रहे। डीसी ने बाजरा की ढेरी पर जाकर उसकी नमी जांची और किसानों व आढ़तियों से खरीद प्रक्रिया में किसी परेशानी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और लिफ्टिंग का कार्य तेजी से हो।
उपायुक्त ने मंडी में गेट पास व्यवस्था की समीक्षा की और आढ़तियों से भी खरीद कार्य के दौरान किसी समस्या के बारे में जानकारी ली। मंडी एसोसिएशन के प्रधान मोहन मकडानिया से बातचीत के बाद उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही मार्केट कमेटी सचिव एवं अन्य अधिकारियों को तिरपाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि मंडी में रखी फसलें खराब न हों।