मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीसी ने बाल महोत्सव में विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को सराहा

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा शुक्रवार को बाल भवन में जिला स्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपायुक्त अभिषेक मीणा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा...
Advertisement
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा शुक्रवार को बाल भवन में जिला स्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपायुक्त अभिषेक मीणा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।

उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोलियों, चित्रकला और अन्य प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया और उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। डीसी मीणा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को निखारने का बेहतरीन माध्यम हैं।

Advertisement

उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उनकी रुचि के अनुरूप गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इससे उनमें नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार होता है।

इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि यह बाल महोत्सव 30 अक्तूबर तक जारी रहेगा जिसमें जिले के 150 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments