मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुत्रवधू की हत्या कर शव गड्ढे में दबाया

थाना पल्ला की टीम ने ससुर को किया गिरफ्तार
Advertisement

फरीदाबाद, 21 जून (हप्र)

पुत्रवधु की हत्या कर शव को घर के सामने सड़क पर गड्डे खोदकर दबाने के आरोपी ससुर को पल्ला थाना पुलिस ने काबू कर लिया है। 25 अप्रैल को रोशन नगर में रहने वाले अरुण ने पुलिस चौकी नवीन नगर में शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी तन्नु 24 अप्रैल को घर से बिना बताए कहीं पर चली गई है, जिस पर थाना पल्ला में संबंधित धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया था।

Advertisement

एसीपी सराय राजेश कुमार ने बताया कि थाना पल्ला की टीम को ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या कर जमीन में दबाने बारे संदेह हुआ। 20 जून को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मकान के सामने बने गड्ढे की खुदाई कराई गई, जहां से तन्नु की लाश बरामद हुई। थाना पल्ला की टीम ने कार्यवाही करते हुए मृतका के ससुर भूप सिंह निवासी रोशन नगर फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जून 2023 में अरुण सिंह व तन्नु की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही घर में अनबन चलती रहती थी। 21-22 अप्रैल की रात को आरोपी के घर पर उसकी बेटी व पुत्रवधू तन्नू थी। उसी रात आरोपी तन्नु के कमरे में गया, जहां पर उसने चुन्नी से पुत्रवधू तन्नू का गला दबाकर हत्या कर दी।

शव को मकान से सामने पहले से बने गड्ढे (सोखता)में डालकर शव को मिट्टी से दबा दिया ताकि किसी को दिखाई ना दे और फिर सुबह राज मिस्त्री को बुलाकर उस गड्ढे को पक्का करवा दिया। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, अनुसंधान के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news
Show comments