मेले में दंगल : कबड्डी में प्रथम आरके अलवर को 31 हजार रुपये का इनाम
क्षेत्र से सटे गांव डूमरोली में ग्रामीणों की ओर से ठाकुर वाले जोहड़ पर मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। मेले में जागरण व भंडारा भी हुआ जिसमें मुख्यातिथि मोहित यादव रहे। कबड्डी में प्रथम रहने वाली आरके अलवर को 31 हजार नकद ईनाम दिया गया। कामड़े की 21 हजार की कुश्ती महराण के पहलवान टिंकू व मोहित छितरौली के बीच बराबरी पर छुट्टी। मेले में हरियाणा, राजस्थान के विभिन्न जिले से खिलाडियों ने हिस्सा लिया। मेला कमेटी के प्रधान रोशनलाल रामदेव ने बताया कि कबड्डी में दूसरे स्थान पर संदीप नरवाल रही जिसे 21 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाली अलवर-2 को 11 हजार रुपए का पुरस्कार मेला कमेटी द्वारा प्रदान किया गया। मेले में 11 हजार रुपए दो कुश्तियां हुई जिसमें डूमरोली के पहलवान ने गौरव मानेसर को हराया। वहीं दूसरी 11 हजार की कुश्ती में गोलू ने संदीप को हराया। गायक कलाकार मुकेश फौजी मिस गरिमा आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में 60 वर्ष के बुजुर्ग की दौड़, लंबी, ऊंची कूद के विजेताओं को भी इनाम दी गई। इस मौके पर,नरेश शर्मा, सरपंच सुनिल, राजकुमार, सुमेंद्र मास्टर, प्रदीप, संजय नंबरदार, मुकेश कुमार, अमिलाल, शिवचरण सहित अनेक गणमान्य लोग व पहलवान मौजूद रहे।