Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोहारू-बाढड़ा क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जल्द हो आकलन : किरण

राज्यसभा सांसद ने कहा- भरपाई के लिए पोर्टल पर आवेदन करें किसान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 1 मार्च (हप्र)

जिले के कई गांवों में अत्यधिक ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों की मांग पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से ओलावृष्टि से किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन को तुरंत आकलन कराने के आदेश दिए जाने का आग्रह किया है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को तुरंत मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।

Advertisement

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी। फाइल फोटो

उन्होंने बताया कि गांव गोठड़ा, ढाणी टोडा, ढाणी मनसुख, बसीरवास, बारवास, झुपा कलां-खुर्द, गिगनाऊ, झांझडा हसनपुर-श्योराण, दमकोरा, बरालू, लालपुर ढाणी, सेहर और बाढड़ा हलके के लाड, भांडवा, ढाणी सुरजा, नांधा, हंसावास खुर्द, हंसावास कला, चांदवास, कानहडा, धनासरी, निमड़ व बडेसरा समेत कई गांवों में भारी ओलावृष्टि की जानकारी है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिये है कि नुकसान का आंकलन जल्द से जल्द किया जाए और प्रभावित किसानों को राहत दी जाए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति विपरीत प्रभाव न पड़े।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर किसानों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल को खोल दिया गया है ताकि किसान नुकसान का आकलन कर स्वयं पोर्टल पर दर्ज कर सके। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि किसान हितैषी भाजपा सरकार किसानों के हित के लिए पूरी तरह समर्पित है।

Advertisement
×