दलित अधिकार कार्यकर्ता कलसन का फेसबुक एकाउंट फ्रीज
हिसार, 17 जून (हप्र)
दलित अधिकार कार्यकर्ता व वकील रजत कलसन ने हरियाणा सरकार व पुलिस पर उनका फेसबुक अकाउंट बंद करने तथा गैर कानूनी तथा संवैधानिक तरीके से व्हाट्सएप तथा साधारण कॉल्स को सर्विलांस पर लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं। कलसन ने आरोप लगाया कि उन्हें फेसबुक के माध्यम से नोटिफिकेशन प्राप्त हुई है कि हरियाणा सरकार के लीगल एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट की तरफ से फेसबुक के लीगल डिपार्टमेंट को अनुरोध भेजा गया है तथा हरियाणा सरकार के इस अनुरोध पर पहले तो फेसबुक ने भाटला प्रकरण से संबंधित पोस्ट को फेसबुक को दिखाना बंद कर दिया तथा उसके बाद पूरी फेसबुक प्रोफाइल को ही सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया है। कलसन ने आरोप लगाया की उनकी साधारण फोन के नंबरों को भी सरकार ने इंटरसेप्शन पर डाल दिया है तथा सरकार उनकी सभी निजी बातचीत को गैर कानूनी तरीके से सुन रही है।
कलसन ने कहा कि उनके फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से वे हरियाणा में दलित अत्याचारों के मामलों को उठाने का काम कर रहे हैं तथा सरकार को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर भाटला सोशल बॉयकॉट प्रकरण के मामले को हुए पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर प्रखरता से उठा रहे थे तथा इसमें हरियाणा सरकार तथा हांसी पुलिस की जानबूझकर की गई दलित विरोधी कार्रवाई को उजागर कर रहे थे।