दक्ष जयंती समारोह भिवानी में होगा : रणबीर गंगवा
सोनीपत, 2 जुलाई (हप्र)
प्रदेश के लोक निर्माण और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बुधवार को सोनीपत में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि आराध्य देव महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का राज्य स्तरीय समारोह 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
गंगवा ने बताया कि प्रदेश सरकार संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार योजना के तहत ऐसे आयोजनों की परंपरा शुरू कर चुकी है, जो समाज को सांस्कृतिक पहचान और आत्मगौरव से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि संत-महापुरुष समाज को दिशा देने के लिए अवतरित होते हैं और उनका स्मरण हमारी सांस्कृतिक विरासत का अंग है।उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भिवानी पहुंचकर इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनें। इस दौरान प्रधान रामदिया, पार्षद सुरेंद्र मदान, मनीष, स्वर्ण कुमार, प्रेम, प्रदीप ठरू, नान्हा राम, नरेंद्र कुमार व नरेश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।