क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 2.25 लाख ठगे
कुंडली गांव निवासी एक ग्रामीण से साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर 2.25 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित राकेश कुमार ने साइबर थाना में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राकेश ने बताया कि...
Advertisement
कुंडली गांव निवासी एक ग्रामीण से साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर 2.25 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित राकेश कुमार ने साइबर थाना में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राकेश ने बताया कि उसे एक मोबाइल नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि वह उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं।
ठग ने राकेश को माई कार्ड एप खोलने और एप कस्टमर सपोर्ट नामक एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा। राकेश ने जैसे ही वह एप डाउनलोड किया, उनका मोबाइल ठगों के नियंत्रण में चला गया। कुछ ही मिनटों में उनके बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से कुल 2.25 लाख रुपये उड़ा लिए गए।
Advertisement
राकेश ने तुरंत अपने बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराया तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने साइबर थाना पहुंचकर औपचारिक शिकायत दी। साइबर थाना प्रभारी बसंत ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक या एप डाउनलोड करने से बचना चाहिए।
Advertisement
