Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कंडेला गांव के युवक के साथ एक लाख की साइबर ठगी

जींद, 25 फरवरी (हप्र) जींद के कंडेला गांव के एक युवक से आनलाइन ठग गिरोह ने खुद को विदेश गया उसका ममेरा भाई बनकर एक लाख रुपये की चपत लगा दी। गांव कंडेला निवासी विजयपाल ने जींद साइबर क्राइम थाना...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जींद, 25 फरवरी (हप्र)

जींद के कंडेला गांव के एक युवक से आनलाइन ठग गिरोह ने खुद को विदेश गया उसका ममेरा भाई बनकर एक लाख रुपये की चपत लगा दी। गांव कंडेला निवासी विजयपाल ने जींद साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मामा का लड़का अंकुश एक साल पहले लंदन गया था। 23 फरवरी को फेसबुक मैसेंजर पर सानू ठाकुर लंदन की आईडी से मैसेज आया और उसने कहा कि वह उसका ममेरा भाई अंकुश है। उसने कहा कि उसके खाते में 7 लाख रुपये डाल देगा। 20-25 दिन के बाद वह भारत आने वाला है और वहां आकर रुपये ले लेगा। 24 फरवरी को उस युवक ने 10,30,800 रुपये की बैंक स्लिप भेज दी। इसके बाद आरोपी ने कहा कि उसके पास बैंक अधिकारी का फोन आएगा और पैसे निकलवा लेना। कुछ समय के बाद दूसरे नंबर से फोन आया और उसने कहा कि वह उसके मामा के लड़के का वीजा लगवाने वाला एजेंट बोल रहा है। उसका जल्द ही वीजा खत्म होने वाला है, इसलिए तुरंत प्रभाव से दो लाख 45 हजार रुपये भेज दे, लेकिन उसने कह दिया कि उसके पास रुपये नहीं आए। इसके बाद आरोपी ने कहा कि वह अपने पास से रुपये भेज दे और उसके आते ही रुपये दे देगा। उसकी बातों में आकर उसने एक लाख रुपये आरोपी द्वारा दिए गए नंबर पर भेज दिए। इसके बाद उसको शक हो गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। उसने मामा के लड़के अंकुश से बात की तो उसने कहा कि कोई रुपये नहीं डलवाए।

Advertisement

Advertisement
×