ऑनलाइन प्रमोशन के नाम पर युवक से 1.80 लाख रुपये की साइबर ठगी
उसने मैसेज देखकर इस पर क्लिक कर दिया। उसका टेलीग्राम पर ग्रुप ज्वाइन हो गया। इसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर ऑनलाइन प्रमोशन का कार्य करने का ऑफर दिया गया था। कंपनी का नाम के-रहेजा ग्रुप रखा हुआ था। उसने गूगल पर इस कंपनी के बारे में सर्च किया तो उसे ठीक लगी और उसने कार्य शुरू कर दिया।
25 मई को उसने अपन बैंक खाते में से 10 हजार रुपये आरोपियों के दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी। इसके बाद आरोपियों ने 20 हजार रुपये दूसरी बार, 50 हजार रुपये तीसरी और एक लाख रुपये चौथी बार में ट्रांसफर करवा लिए । बार-बार उससे रुपये जमा करवाने और आमदनी नहीं होने पर उसे शक हुआ।
जांच करने के बाद उसे पता चला कि कंपनी फ्रॉड कर रही है। उसने अपने रुपये वापस मांगे, तो आरोपियों ने उसे ग्रुप से रिमूव कर दिया और फोन उठाने बंद कर दिए। वह कंपनी के दिए पते पर पहुंचा, तो उसे कुछ नहीं मिला। आखिरकार साइबर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।