मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टेलीग्राम एप से जोड़कर किया साइबर फ्रॉड, तीन गिरफ्तार

अदालत ने सभी आरोपियों को भेजा जेल जिले की पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड करने के दो अलग-अलग मामलों में मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रबंधक साइबर निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि एक व्यक्ति ने...
Advertisement

अदालत ने सभी आरोपियों को भेजा जेल

जिले की पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड करने के दो अलग-अलग मामलों में मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रबंधक साइबर निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। दिसम्बर 2024 में उसने टेलीग्राम एप पर यूकोइन ट्रेडिंग का काम शुरू किया था।

उसी दिन मेरी संदीप नाम के एक व्यक्ति से मैसेज से बातचीत शुरू हो गई, जिसके कहने पर मैंने नेट बैंकिंग के जरिये उनके बताए गए खातों में 3 लाख से ज्यादा पैसे डाल दिए। इसके बाद मुझे शक हुआ कि मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। इसकी सूचना मैंने पुलिस को दे दी। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर झज्जर की पुलिस टीम ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया।

Advertisement

दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुफियान और शहबाज निवासी फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान के तौर पर की गई।

शेयर बाजार में निवेश से मोटे मुनाफे का दिया झांसा

वहीं दूसरे मामले में शेयर बाजार में पैसे लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। थाना साइबर क्राइम में शिकायत देते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि वह खाली समय में इंस्टाग्राम का उपयोग करता था।

उसने अपने मोबाइल पर शेयर बाजार से संबंधित एक विज्ञापन देखा, जब उसने उसे टेलीग्राम पर क्लिक किया तो उसे व्हाट्सएप के अलग-अलग ग्रुप में जोड़ दिया गया जिनमें से एक ग्रुप में उन्हें टिप्स लगाकर शेयर बाजार में पैसे कमाने के तरीके बताए जाते थे। उनको प्रॉफिट 300 परसेंट तक दिखाया जाता था।

इस तरह से साइबर ठग द्वारा भोले भाले व्यक्ति को अपनी बातों में फंसा कर उसके साथ भी लाखों रुपए की साइबर फ्रॉड ठगी की थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास निवासी नीम की ढाणी झुंझुनू राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों मामले के आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News