लाखों का साइबर फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पांच दिन के रिमांड पर
शेयर मार्केट में निवेश कर ज्यादा मुनाफे का दिया था प्रलोभन
झज्जर पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने जिला निवासी एक व्यक्ति के साथ नौ लाख से ज्यादा का साइबर फ्रॉड करने के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी अंकित, उत्तर प्रदेश का निवासी है और पहले किसी आपराधिक मामले में जेल में बंद था। थाना साइबर क्राइम झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि पीड़ित ने फेसबुक पर शेयर मार्केट से संबंधित वीडियो देखे थे।
तभी उसे एक नंबर से ग्रुप का लिंक आया, जिसे ज्वाइन करने पर उसे पैसे निवेश करने के लिए कहा गया। पीड़ित ने अलग-अलग समय पर नौ लाख से अधिक रुपये ग्रुप में लगाए। आरोपियों ने उन्हें बताया कि उनके पैसे चार गुना बढ़ गए हैं। जब पीड़ित ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उन्हें और अधिक निवेश करने के लिए कहा गया।
इसी दौरान पीड़ित को समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है। सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे ऑनलाइन प्रलोभनों से सावधान रहें और साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।