मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लाखों का साइबर फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पांच दिन के रिमांड पर

शेयर मार्केट में निवेश कर ज्यादा मुनाफे का दिया था प्रलोभन झज्जर पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने जिला निवासी एक व्यक्ति के साथ नौ लाख से ज्यादा का साइबर फ्रॉड करने के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार...
Advertisement

शेयर मार्केट में निवेश कर ज्यादा मुनाफे का दिया था प्रलोभन

झज्जर पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने जिला निवासी एक व्यक्ति के साथ नौ लाख से ज्यादा का साइबर फ्रॉड करने के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी अंकित, उत्तर प्रदेश का निवासी है और पहले किसी आपराधिक मामले में जेल में बंद था। थाना साइबर क्राइम झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि पीड़ित ने फेसबुक पर शेयर मार्केट से संबंधित वीडियो देखे थे।

तभी उसे एक नंबर से ग्रुप का लिंक आया, जिसे ज्वाइन करने पर उसे पैसे निवेश करने के लिए कहा गया। पीड़ित ने अलग-अलग समय पर नौ लाख से अधिक रुपये ग्रुप में लगाए। आरोपियों ने उन्हें बताया कि उनके पैसे चार गुना बढ़ गए हैं। जब पीड़ित ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उन्हें और अधिक निवेश करने के लिए कहा गया।

Advertisement

इसी दौरान पीड़ित को समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है। सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे ऑनलाइन प्रलोभनों से सावधान रहें और साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments