क्रशर यूनियन ने औद्योगिक दर्जा देने की मांग पर जताया आभार
क्रशर यूनियन संचालकों ने बुधवार को आपात बैठक करते हुए भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास व दादरी विधायक सुनील सांगवान द्वारा मौजूदा विधानसभा सत्र में क्रशर कार्य को औद्योगिक दर्जा देने की मांग उठाने पर विधायक का आभार जताया...
Advertisement
क्रशर यूनियन संचालकों ने बुधवार को आपात बैठक करते हुए भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास व दादरी विधायक सुनील सांगवान द्वारा मौजूदा विधानसभा सत्र में क्रशर कार्य को औद्योगिक दर्जा देने की मांग उठाने पर विधायक का आभार जताया है। साथ ही निर्णय लिया कि जिला के दोनों विधायकों का अभिनंदन किया जाएगा। बुधवार को खेडी क्रशर जोन में क्रशर संचालक रामफल खेडी, लीलू फौजी, बिल्लू बडोली, अजय खेड़ी, धर्मा भांडवा, सरपंच विकास मेहड़ा इत्यादि ने दोनों विधायकों का धन्यवाद करते हुए आभार जताते हुए कहा कि हरियाणा सरकार उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करेगी।
Advertisement
Advertisement
×