रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं के लिए रोडवेज बस की फ्री सुविधा का लाभ उठाने के लिए स्टैंड पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी। सरकार व विभाग द्वारा जारी नियमों के अनुसार हरियाणा के अलावा चंडीगढ़ व दिल्ली तक महिलाएं 9 अगस्त शनिवार रात्रि 12 बजे तक फ्री यात्रा करेंगी।
वहीं रोडवेज विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों के अवकाश रद्द करते हुए स्पेशल ड्यूटियां लगाई गई हैं। बस स्टैंड पर महिलाओं व बच्चों की काफी भीड़ उमड़ी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रही। निजी बस संचालकों ने नियमों की धज्जियां उड़ाई और महिलाओं से पूरा किराया लिया गया। दादरी डिपो महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर दादरी रोडवेज डिपो की 128 बसों को विभिन्न रूटों पर उतरा गया है। कोई भी रूट प्रभावित ना हो और आवश्यकता पड़ने पर स्पेशल बसों को भेजा जाएगा। रोडवेज के सभी कर्मचारियों के अवकाश रद्द करते हुए विशेष ड्यूटियां लगाई गई हैं। दो शिफ्टों में कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और हर स्थिति पर सीसीटीवी कैमरों से नजरें रखी जा रही हैं।