चढ़वाना गांव में बरसाती पानी में डूबी फसलें
मानसूनी बारिश से हुए जलभराव की वजह से झज्जर के गांव चढ़वाना में सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई। किसानों के अनुसार उनके खेतों में कई-कई फुट बरसाती पानी खड़ा है और उसके निकलने के दूर-दूर तक आसार नजर नहीं आ रहे। हर बार गांव में जलभराव से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा। किसान महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि ट्यूबवैल लगाकर जलस्तर को कम करेंगे, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने धान और बाजरे की दो सौ एकड़ फसल बरसाती पानी की वजह से खराब होने की बात कही। रोहताश का कहना था कि उसने 25 हजार रुपए प्रति एकड़ पर कई एकड़ जमीन बुआई के लिए ले रखी है, लेकिन बरसाती पानी की वजह से उसके द्वारा बोई गई सारी की सारी फसल खराब हो गई। अमृत नामक किसान ने भी बरसाती पानी से उसकी फसल के खराब होने की बात कही है। उसका कहना है कि उसने साढ़े पांच एकड़ जमीन बुआई के लिए ली हुई थी। उसमें उसने धान लगा रखा था, लेकिन जलभराव की वजह से फसल खराब हो गई। किसान अवतार सिंह ने कहा कि फसल जलभराव की वजह से पूरी तरह डूब चुकी है। धान की फसल पर बीस हजार रुपए से भी ज्यादा प्रति एकड़ का खर्च आ चुका है।