मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीआरएम जाट कॉलेज ने जीती चैंपियनशिप

गुजविप्रौवि की वार्षिक खेल प्रतियोगिता में राजकीय कॉलेज उपविजेता गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता में सीआरएम जाट कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते...
हिसार में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मुख्यातिथि एचएस भादू एवं कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

गुजविप्रौवि की वार्षिक खेल प्रतियोगिता में राजकीय कॉलेज उपविजेता

गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता में सीआरएम जाट कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया, जबकि राजकीय महाविद्यालय उपविजेता रहा।

महाराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्य एवं हरियाणा एथलेटिक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एचएस भादू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा कुलसचिव डॉ. विजय कुमार विशिष्ट अतिथि रहे। प्रतियोगिता में पुरुष व महिला दोनों वर्गों में सीआरएम जाट कॉलेज ने चैंपियनशिप जीती।

Advertisement

पुरुष वर्ग में बेस्ट एथलीट का खिताब कॉलेज के छात्र सुनील कुमार को मिला, जबकि महिला वर्ग में कोमल ने यह सम्मान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि भादू ने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए प्रोत्साहित किया। कुलपति प्रो. बिश्नोई ने खेलों को टीमवर्क, समय प्रबंधन और अनुशासन का संगम बताया, वहीं कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने खेलों से देशप्रेम और समर्पण की भावना के विकास पर बल दिया।

तीसरे दिन हुए विभिन्न इवेंट्स में महिला वर्ग की 5000 मीटर दौड़ में एसडी महिला महाविद्यालय हांसी की अंजू प्रथम, पुरुष वर्ग में सीआरएम जाट कॉलेज के सुमित ने पहला स्थान हासिल किया। 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस में पुरुष व महिला दोनों वर्गों में सीआरएम जाट कॉलेज ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि राजकीय महाविद्यालय हिसार दोनों में दूसरे स्थान पर रहा।

हैमर थ्रो में महिला वर्ग में सोनिका (एसडी कॉलेज हांसी) प्रथम रहीं, जबकि पुरुष वर्ग में जाट महाविद्यालय के तनिष्क ने बाजी मारी। 200 मीटर दौड़ में महिला वर्ग की ईशा और पुरुष वर्ग के राहुल (जाट कॉलेज) विजेता बने। तिहरी कूद में भी सीआरएम जाट कॉलेज की छात्रा तमन्ना व जतिन ने शीर्ष स्थान हासिल किए। समापन से पूर्व शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों के बीच हुए मित्रता क्रिकेट मैच में गैर-शिक्षक कर्मचारियों की टीम ने 6 रन से जीत दर्ज की।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments