Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पिस्तौल के बल पर कार चालक से बदमाशों ने कार और नकदी लूटी, चालक को बहादुरगढ़ में छोड़ा

सवारी बनकर वेगनआर में सवार हुए थे चारों लुटेरे रोहतक के गांव खेड़ी साध निवासी राहुल से 4 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूटपाट की। बदमाशों ने पहले रोहतक के पास उनकी वैग्नार कार छीनी और नकदी भी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सवारी बनकर वेगनआर में सवार हुए थे चारों लुटेरे

रोहतक के गांव खेड़ी साध निवासी राहुल से 4 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूटपाट की। बदमाशों ने पहले रोहतक के पास उनकी वैग्नार कार छीनी और नकदी भी लूट ली। इसके बाद उन्हें बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र (एमआईई) में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राहुल दिल्ली-रोहतक रूट पर सवारी गाड़ी चलाते हैं।

उन्होंने बताया कि 2 अक्तूबर की रात करीब डेढ़ बजे दिल्ली के पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन पर 4 युवक उनकी गाड़ी में सवार हुए और रोहतक जाने की बात कही। रास्ते में टिकरी बॉर्डर सीएनजी पंप पर ईंधन भरवाया और फिर वे रोहतक की ओर बढ़े। शुक्रवार तड़के करीब पौने तीन बजे जब राहुल ओमेक्स सिटी रोहतक के पास पहुंचे, तब अचानक चारों बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

Advertisement

एक ने चालक की गर्दन दबाई, जबकि दूसरे ने हैंडब्रेक खींचकर गाड़ी रोक दी। अन्य दो ने पिस्टल निकालकर राहुल को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने 3,400 रुपये नकद लूट लिए और राहुल को पीछे की सीट पर बैठा दिया। बदमाश खुद गाड़ी चलाते हुए देर रात तक विभिन्न स्थानों पर घूमते रहे।

Advertisement

सुबह करीब 3:50 बजे उन्होंने राहुल को बहादुरगढ़ के एमआईई क्षेत्र में उतारा और उनका मोबाइल सिम निकालकर वैग्नार कार लेकर दिल्ली की तरफ फरार हो गए। पीड़ित राहुल किसी तरह राहगीरों की मदद से सुबह 4 बजे एमआईई चौकी पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisement
×