पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल, दो गिरफ्तार
एसएयूजी प्रभारी अजय धनखड़ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि हत्या का आरोपी मूलरूप से यूपी के जिला बागपत के कुताणा हाल सेक्टर-23 सोनीपत निवासी सूरज व उसका साथी यूपी के जिला शामली निवासी प्रिंस लोगों को लूटने की फिराक में है। वह एनएच-334बी के पास खेवड़ा के निकट नहर के कच्चे रास्ते पर है। टीम ने एसआई मंदीप की टीम के साथ अलग-अलग घेराबंदी की। हाईवे से करीब 100 मीटर अंदर झाड़ियों में दो युवक दिखाई दिए। वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर आत्मसमर्पण करने को कहा तो सफेद रंग की टीशर्ट पहने युवक ने अचानक हवलदार प्रदीप पर गोली चला दी। प्रदीप ने बचाव में फायर किया तो आरोपी के पैर में गोली लगी। इससे वह गिर गया। पुलिस ने उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई। दूसरे आरोपी मंदीप को भी टीम ने काबू कर लिया। उसकी पहचान प्रिंस के रूप में हुई। पुलिस ने सूरज के पास से पिस्तौल बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी सूरज का आपराधिक रिकॉर्ड
एसएयूजी प्रभारी अजय धनखड़ ने बताया कि आरोपी सूरज का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। बागपत पुलिस से भी संपर्क किया गया है। अभी तक मारपीट के मामलों के बारे में जानकारी मिली है। जल्द पूरा रिकार्ड खंगाला जाएगा।
रंजिश में की गई थी हत्या
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कुताणा गांव निवासी विपिन ने 15 मई को पुलिस को बताया था कि वह और उनका भाई राहुल सोनीपत सब्जी मंडी में सब्जी का व्यापार करते थे। करीब एक वर्ष पूर्व गांव कुताणा में ही आरोपी सूरज की विपिन के बेटे रिंकू और भाई राहुल से कहासुनी हुई थी। इससे आरोपी परिवार में रंजिश हो गई थी। बृहस्पतिवार रात को जब वह और राहुल सब्जी मंडी से लौट रहे थे तो राहुल अपने दोस्त सुरजीत की दुकान पर रुक गया था। तभी बाइक पर सवार दो हमलावरों ने राहुल और सुरजीत को गोली मार दी थी। जिसमें राहुल की मौत हो गई थी।