हत्या के दो आरोपियों को अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने किया गिरफ्तार
29 जून को उन्हें सूचना मिली कि उसके भाई राजीव की लाश छांयसा से हीरापुर रोड नजदीक केजीपी रोड के पास खेत में मिली है, जिसकी गर्दन पर निशान थे। इस शिकायत पर थाना छांयसा में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए बल्लू व विनोद कुमार निवासी गांव छांयसा जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि मृतक राजीव की आरोपी बल्लू के बेटे के साथ दोस्ती थी। दोनों शराब पीते और घूमते रहते थे। बल्लू ने राजीव को काफी बार समझाया था कि बेटे का साथ छोड़ दे क्योंकि शराब की वजह से उसके बेटे की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। फिर भी वह नहीं माना तो उसको मारने की साजिश की।
28 जून की रात को बल्लू ने राजीव को अपने खेतों पर ले जाकर शराब पिलाई और जब उसे नशा हो गया तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। अपने भाई विनोद के साथ मिलकर लाश को खेत में बने कमरे के साथ छुपा दिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।