ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हत्या के दो आरोपियों को अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने किया गिरफ्तार

हत्या के मामले में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना छांयसा में भगत सिंह निवासी जल्हाका ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका भाई राजीव 13 जून को काम के लिए घर से...
Advertisement
हत्या के मामले में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना छांयसा में भगत सिंह निवासी जल्हाका ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका भाई राजीव 13 जून को काम के लिए घर से निकला था। बाद में पता चला कि वह दोस्तों के साथ हरिद्वार चला गया।

29 जून को उन्हें सूचना मिली कि उसके भाई राजीव की लाश छांयसा से हीरापुर रोड नजदीक केजीपी रोड के पास खेत में मिली है, जिसकी गर्दन पर निशान थे। इस शिकायत पर थाना छांयसा में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए बल्लू व विनोद कुमार निवासी गांव छांयसा जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

पूछताछ में सामने आया कि मृतक राजीव की आरोपी बल्लू के बेटे के साथ दोस्ती थी। दोनों शराब पीते और घूमते रहते थे। बल्लू ने राजीव को काफी बार समझाया था कि बेटे का साथ छोड़ दे क्योंकि शराब की वजह से उसके बेटे की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। फिर भी वह नहीं माना तो उसको मारने की साजिश की।

28 जून की रात को बल्लू ने राजीव को अपने खेतों पर ले जाकर शराब पिलाई और जब उसे नशा हो गया तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। अपने भाई विनोद के साथ मिलकर लाश को खेत में बने कमरे के साथ छुपा दिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News