Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

क्रिकेटर शेफाली वर्मा काे रोहतक ने सिर-आंखों पर बैठाया

सांपला टोल प्लाजा पर जिला प्रशासन, भाजपा नेताओं एवं अन्य ने किया अभिनंदन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में रविवार को कि्रकेटर शेफाली वर्मा को पगड़ी बांधकर उनका अभिनंदन करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी। -हप्र
Advertisement

विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा का हतक पहुंचने पर भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, उपायुक्त सचिन गुप्ता, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, महापौर राम अवतार वाल्मीकि, पूर्व महापौर मनमोहन गोयल व उपमंडलाधीश आशीष कुमार, सांपला मार्केट कमेटी के चेयरमैन उदय भान मलिक सहित समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने स्थानीय सर्किट हाउस में क्रिकेटर शेफाली वर्मा तथा परिजनों का सरकार की ओर से सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर तथा शॉल भेंट कर अभिनंदन किया। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त सचिन गुप्ता ने क्रिकेट खिलाड़ी शेफाली वर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा क्रिकेटर शेफाली वर्मा का पूरा मान-सम्मान किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 12 नवंबर को शेफाली वर्मा से मिलेंगे। शेफाली वर्मा के परिजनों दादा संतलाल, पिता संजीव वर्मा, चाचा बिन्दर, भाई साहिल भी मौजूद रहे।

Advertisement

अनेक स्थानों पर खिलाड़ी का किया गया अभिनंदन :

Advertisement

क्रिकेटर  शेफाली वर्मा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई खुली पुलिस जीप में सवार होकर शहर से गुजरते हुए घर पहुंचीं। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, खिलाड़ी के दादा संतलाल व भाई साहिल भी खिलाड़ी के साथ खुली जीप में सवार होकर नागरिक अभिनंदन में शामिल हुए। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के कार्यालय पहुंचने पर युवा नेता हिमांशु ग्रोवर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शेफाली वर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया तथा खिलाड़ी की शानदार उपलब्धि पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया। खिलाड़ी को गदा भेंट की गई। इससे पहले शेफाली वर्मा का सांपला टोल प्लाजा पर पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम तथा पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

डीसी घर पहुंचकर परिजनों का किया सम्मान 

शेफाली वर्मा के भव्य स्वागत कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त सचिन गुप्ता उनके घर पहुंचे। उपायुक्त ने शेफाली वर्मा को पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया। उपायुक्त ने उनके पिता संजीव वर्मा व माता सहित सभी परिजनों का शॉल भेंट कर सम्मान किया। सचिन गुप्ता ने कहा कि शेफाली वर्मा ने पूरी दुनिया में रोहतक का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि जिला के नागरिक शेफाली के प्रदर्शन से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

शेफाली ने किया देश-प्रदेश का नाम रोशन : बेदी

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीतकर देश का नाम रोशन किया है। सभी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में सर्वाधिक पदक प्राप्त करने वालों में हमेशा हरियाणा के खिलाड़ी आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने विश्वकप के मुकाबलों के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश व प्रदेश के लिए गौरव का कार्य किया है।

शेफाली ने कहा- माता-पिता के आशीर्वाद से मिली जीत

क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने विश्वकप में प्राप्त विजय का श्रेय परिजनों को देते हुए कहा कि उनके माता-पिता का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है। विश्वकप के मैचों के दौरान उन्होंने कड़ी मेहनत एवं शांतचित से खेल खेला। विश्वकप मैचों में रणनीति के तहत बल्लेबाजी व गेंदबाजी की। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर से मिलने के बाद उनके हौसले और बुलंद हुए तथा उनमें जीत के प्रति नए जोश का संचार हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर टीम की सभी खिलाड़ियों को अत्यंत खुशी हुई।

Advertisement
×