नीट में क्रेसेंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
फतेहाबाद, 1 जुलाई (हप्र)
क्रेसेंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के दो मेधावी छात्रों ने सृष्टि ने कुल 720 में से 553 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 11146 तथा अर्श ने 533 अंक अर्जित कर 21904 ऑल इंडिया रैंक हासिल किया।
दोनों विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम, अनुशासन एवं समर्पण से यह बड़ी उपलब्धि प्राप्त की। छात्रा सृष्टि एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी कर देश की सेवा करना चाहती है एवं अर्श भी एक कुशल एवं संवेदनशील चिकित्सक बनकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना लाना चाहते हैं। दोनों विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के शिक्षकों एवं अपनी सतत मेहनत को दिया। प्रधानाचार्या रितु सिंधु ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता केवल विद्यार्थियों की मेहनत नहीं, बल्कि शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का भी परिणाम है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्रेसेंट पब्लिक स्कूल का उद्देश्य केवल शैक्षणिक श्रेष्ठता ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास एवं चरित्र निर्माण पर भी विशेष बल देना है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।