Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पानी निकासी व मुआवजे की मांगों को लेकर माकपा ने किया प्रदर्शन

माक्सर्वादी कम्युनिस्ट पार्टी की भिवानी जिला कमेटी ने जलभराव की समस्या व केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए जन विरोधी कदमों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्य मंत्री व...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में प्रदर्शन करते माकपा सदस्य। -हप्र
Advertisement

माक्सर्वादी कम्युनिस्ट पार्टी की भिवानी जिला कमेटी ने जलभराव की समस्या व केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए जन विरोधी कदमों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्य मंत्री व राष्ट्रपति को अलग-अलग ज्ञापन भिजवाए। उपायुक्त की ओर से ज्ञापन लेने समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र हुड्डा पहुंचे।

प्रदर्शन की अध्यक्षता माकपा सचिव मंडल सदस्य सुखदेव पालवास व जिला कमेटी सदस्य संतोष देशवाल ने की। माकपा जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि बवानीखेड़ा, तोशाम व भिवानी तहसील के दो दर्जन से ज्यादा गांव में भंयकर जल भराव है। समय रहते जिला प्रशासन ने ड्रेनों की क्षमता नहीं बढ़ाई, किनारे मजबूत नहीं करवाए, परिणाम स्वरूप जल भराव ने खरीफ फसल बर्बाद कर दी।

Advertisement

उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भिजवा कर मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) रद्द करने, महाराष्ट्र जन सुरक्षा विधेयक निरस्त करने, जम्मू-कश्मीर राज्य को पूर्ण राज्य दर्जा देने, बंगालियों का प्रत्यार्पण रोकने व राज्यपालों द्वारा संवैधानिक पद का दुरूपयोग रोकने बारे मांग की है। प्रदर्शन को माकपा नेता करतार ग्रेवाल, कामरेड अनिल कुमार, रामफल देशवाल, रत्न कुमार जिंदल, सजन कुमार सिंगला कुलदीप बड़वा, सुमेर धारणी, राजेश कुंगड़, बिमला घनघस, मास्टर वजीर सिंह, नरेश शर्मा, चंद्रभान नाहलिया, उपासना सिंह, रामोतार बलियाली, अनुराधा, महेन्द्र प्रजापति, महेन्द्र मिताथल, राजबीर कादियान, महाबीर फौजी, वेद प्रकाश खेड़ी, प्रताप सिंह सिंहमार, नरेन्द्र धनाना, ओमप्रकाश दलाल व अन्य ने संबोधित किया।

Advertisement
×