मौसेरे भाई ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज
हिसार, 28 मई (हप्र)
विवाहिता से दो बार दुष्कर्म करने और फिर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में हिसार पुलिस ने पीड़िता के मौसेरे भाई के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर फतेहाबाद जिला पुलिस को भेजी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब छह माह पूर्व फतेहाबाद के एक गांव में हुई थी अब वह अपने पति से अलग रहती थी। उसकी मां की धर्म बहन के पास वह फतेहाबाद में गई हुई थी।
पीड़िता ने बताया कि एक सप्ताह वह ठीक रही। गत 3 मई को वह बाहर के कमरे में अकेली सोई हुई थी, इसी दौरान मौसी का बेटा अरुण कमरे आया और उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना ली। सुबह उसने मौसी को आपबीती बताई तो उसने कहा कि अपने पति से तलाक ले लो, फिर दोनों की शादी करवा देगी। बाद में मौसी ने भी धमकी दी कि किसी को इस बारे में शिकायत दी तो वह उसको जान से मार देंगे।
पीड़िता ने बताया कि गुस्से में उसने अपने हाथ की नस काट ली तो मौसी ने उसकी मां को बुला लिया तो उसने अपना बैग तैयार कर लिया लेकिन मौसी ने वापस नहीं आने दिया। इसके बाद 4 मई को अरुण ने फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया और 5 मई को उसकी मां उसको वापस घर ले आई लेकिन डर के कारण उसने कुछ नहीं बताया क्योंकि अरुण ने पिस्तौल दिखाकर उसको जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद गत 21 मई को अरुण ने उसके भाई को फोन किया और गाली गलौच की और कहा कि वह तेरी बहन से शादी करके अपने साथ ले जाएगा।