जहां विद्यार्थियों की संख्या कम, वहां बंद किए जा रहे कोर्स : महिपाल ढांडा
यूनिवर्सिटी में ज्यादातर टीचिंग फैकल्टी रेगुलर नहीं होकर कॉन्ट्रैक्ट पर होने को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में रेगुलर फैकल्टी है। कह सकते हैं कि कुछ कमियां हैं और इन कमियों को दुरुस्त करने को लेकर वह आए हैं। कुलगुरु और कुलसचिव दोनों ही इन कमियों को दूर करने के प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने 26 और 27 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की। पत्रकारों से बातचीत में ढांडा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा यूनिवर्सिटी में कोर्स बंद करने की बात पर कहा कि हुड्डा को पता नहीं है कि आज जमाना तेजी से बदल रहा है। वे पुराने ख्यालात से बाहर निकलें। वहीं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के बेटे को लॉ आफिसर लगाने के सवाल पर ढांडा ने कहा कि क्या नेता अपने बच्चों को पढ़ाना छोड़ दें। नेता होना जुर्म नहीं है। बराला के बेटे ने मेहनत से पढ़ाई की है और अपनी मेहनत से आगे बढ़ा है।
जींद में पत्रकारों से बातचीत करते शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा। -हप्र