रक्तदान से बचाई जा सकती हैं अनगिनत जिंदगियां
जेसीआई वीक के तहत जेसीआई फोर्ट, बार एसोसिएशन, अधिवक्ता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 200 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मंगलम ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग दिया गया।
सब डिविजनल लीगल सर्विस अथॉरिटी एसडी एलएसए के चेयरमैन अशुतोष तथा जेएमआईसी तरुण चौधरी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि रक्तदान एक श्रेष्ठ और पुण्य कार्य है, जिसके माध्यम से अनगिनत जिंदगियों को बचाया जा सकता है। युवाओं को चाहिए कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। जेसीआई हांसी फोर्ट के प्रधान जेसी सर्वेश सैनी ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और युवाओं की बढ़-चढ़कर सहभागिता यह साबित करती है कि नई पीढ़ी मानवता के प्रति सजग है। बार एसोसिएशन के प्रधान पवन रापड़िया ने कहा कि रक्तदान शिविर समाज में सेवा, सहयोग और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद के महामंत्री राजेश जैन, संजय लोहिया वरिष्ठ अधिवक्ता हिसार, पवन रापड़िया प्रधान, सुरेश सोनी सचिव बार एसोसिएशन