अप्रूव्ड कॉलोनियों की रजिस्ट्री खुलवाने की मांग को लेकर पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
भिवानी, 21 अप्रैल (हप्र)
नगर पार्षदों ने हाल ही में स्थानीय निकाय विभाग द्वारा अप्रूव्ड की गई काॅलोनियों की रजिस्ट्रियां खोलने की मांग की है और एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है। पार्षदों ने कहा कि रजिस्ट्री खुलने के बाद सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी होगी। इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक भी मिलेगा, जिस पर एसडीएम ने उनकी मांग को जल्द पूरा करवाए जाने का भरोसा दिलाया।
सोमवार को एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में पार्षदों ने बताया कि विगत में सरकार ने डॉबर कॉलोनी, कोंट रोड, बैंक कॉलोनी, विद्यानगर के अलावा कई अन्य कॉलोनियों के कुछ हिस्से को अप्रूवड किया था। इसके बाद लोगों को वैध कॉलोनी वाली सुविधाएं मिलने की आस जग गई थी। उन्होंने बताया कि कॉलोनियों के भूखंडों की रजिस्ट्री अभी तक बंद है, जबकि इन कॉलोनियों को बसे हुए करीब 25 से 30 साल का अरसा बीत गया है। अभी तक इन कॉलोनियों में कोई भी सुविधा नहीं है। केवल एक शपथ पत्र से मकान या भूखंड के मालिक है। अगर इन कॉलोनियों के भूखंड की रजिस्ट्री खुल जाती है तो यहां के लोग अपने अपने भूखंडों के मालिक बन जाएगें।
लोगों के पास मालिकाना हक नहीं
पार्षदों ने बताया कि इन कॉलोनियों में अनेक मकान बने हैं। लोग अपने मकान के मालिक तो हैं लेकिन उनके पास मालिकाना हक नहीं है। अरसा बीतने के बाद भी इन कॉलोनियों की रजिस्ट्री बंद है। जिसकी वजह से उनको आज तक मालिकाना हक नहीं मिला है। पार्षद सुभाष तंवर ने बताया कि अगर रजिस्ट्री खुल जाती है उनको जल्द ही मालिकाना हक मिल जाएगा। वे अपने मकानों को अगर बेचना चाहे तो बेच सकेंगे तथा नया खरीदना चाहे तो खरीद सकेंगे।
नप से ले आऊट प्लान मिलते ही रजिस्ट्रियां होंगी शुरू : तहसीलदार
पार्षदों ने तहसीलदार को मांगपत्र सौंपा। इस पर तहसीलदार ने बताया कि वे लगातार नगरपरिषद के सम्पर्क में है। जिस दिन नगरपरिषद अप्रूवड कॉलोनियों का ले आऊट प्लान व अन्य खाका उपलब्ध करवा देगी। उसी दिन से इन कॉलोनियों की रजिस्ट्रियां शुरू करवा दी जाएगी। इस मामले में कोई ढिलाई नहीं होगी।