मोदी के शासन में भ्रष्टाचार, नक्सलवाद, आतंकवाद पर लगी रोक : टेकराम कंडेला
हरियाणा सहकारी श्रम व निर्माण प्रसंघ के पूर्व चेयरमैन, भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा नेता टेकराम कंडेला ने कहा कि पीएम मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद पर प्रभावी काबू पाया गया है। रविवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने हाल में किसानों के हित में जिस तरह घोषणाएं की हैं, उससे साफ है कि किसानों के हित उनके हाथों में सुरक्षित हैं। किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू कर पीएम ने किसानों की आय को दोगुना किया है। टेकराम कंडेला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव आयोग पर झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं। राहुल गांधी गलत बयानबाजी कर अपनी पार्टी को टूटने से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। बिहार चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी। कंडेला ने कहा कि हरियाणा के सीएम नायब सैनी किसान, मजदूर व गरीब आदमी के हितों में 24 घंटे लोगों के बीच में रहकर काम कर रहे हैं। सीएम की बढ़ती लोकप्रियता से हरियाणा के विपक्षी दलों के नेताओं की नींद उड़ गई है।