मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

जींद, 20 जून (हप्र) जींद में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित महिला को घर में होम आइसोलेट कर दिया गया है। उसके परिजनों की भी कोरोना जांच होगी। पिछले लगभग 4 साल से जींद जिले में...
Advertisement

जींद, 20 जून (हप्र)

जींद में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित महिला को घर में होम आइसोलेट कर दिया गया है। उसके परिजनों की भी कोरोना जांच होगी।

Advertisement

पिछले लगभग 4 साल से जींद जिले में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया था। इसके चलते कोरोना की सैंपलिंग भी बंद कर दी गई थी। कोरोना पॉजिटिव महिला की ट्रैवल हिस्ट्री है, जिसे स्वास्थ्य विभाग खंगालने में जुटा है। जिले में कोरोना की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। सिविल सर्जन डॉ सुमन कोहली के अनुसार सिविल अस्पताल में कोविड वार्ड बना दिया गया है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। कोरोना की जांच सिविल अस्पताल में शुरू कर दी गई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि सिविल अस्पताल में फ्लू कॉर्नर फिर एक्टिव कर दिया गया है।

जिले में कोरोना सैंपलों की जांच की एकमात्र लैब उचाना के सरकारी अस्पताल में खोली गई थी। पूरे जिले के कोरोना सैंपलों को जांच के लिए उचाना की इस लैब में भेजा जाता था। अब इसी साल कोरोना जांच लैब को जींद के सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

Advertisement