मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तालमेल कमेटी ने डिप्टी स्पीकर को सौंपा ज्ञापन

स्वास्थ्य विभाग में जियो फेसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति का विरोध
जींद में मंगलवार को डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा को मांगों का ज्ञापन सौंपते कर्मचारी तालमेल कमेटी के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग में जियो फेसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने के आदेश को अव्यवहारिक व असंवैधानिक बताकर उसे वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की तालमेल कमेटी ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं विधायक डाॅ. कृष्ण मिड्ढा को ज्ञापन सौंपा। डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने तालमेल कमेटी को आश्वासन दिया कि इस बारे मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत करके उचित समाधान निकलवाया जायेगा और किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।

स्वास्थ्य विभाग तालमेल कमेटी के संयोजक एवं स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा, हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसीज के जिला प्रधान डा. विजेन्द्र ढांडा, लैब टेक्नीशियन आफिसर एशो. के वित्त सचिव ओमपाल ढांडा तथा बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एशो. के जिला सचिव गुरनाम सिंह व अमरजीत, हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एशो. के राजेश कालीरमण ने बताया कि जब स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी पहले ही बायोमैट्रिक आधारित उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं तो जियो फेसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के तहत दर्ज कराने को कोई औचित्य नहीं बनता। उन्होंने इन आदेशों को अव्यावहारिक व गैर कानूनी तथा संविधान में वर्णित निजता के अधिकारों का हनन बताया। उन्होंने बताया कि इस आदेश से सबसे ज्यादा महिलाओं की निजता के अधिकारों का हनन होने का अंदेशा बना रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्य कमेटी के आह्वान पर राज्य के सभी विधायकों को ज्ञापन देने के बावजूद भी सरकार द्वारा जियो फेसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने के आदेश को वापस नहीं लिया गया तो 28 अगस्त को राज्य के सभी सिविल सर्जन कार्यालय तथा जिला नागरिक अस्पताल के सामने 24 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे।

Advertisement

Advertisement