मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने विकास कार्यों के लिए जारी किए 2 करोड़

सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सामाजिक, धार्मिक संगठनों तथा आमजन की मांगों को पूरा करते हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। कैबिनेट मंत्री द्वारा स्वैच्छिक कोष...
Advertisement

सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सामाजिक, धार्मिक संगठनों तथा आमजन की मांगों को पूरा करते हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। कैबिनेट मंत्री द्वारा स्वैच्छिक कोष के माध्यम से जारी की गई राशि से इलाके की विभिन्न गौशालाओ, पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यो को पूरा करवाया जाएगा।

सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा द्वारा स्वैच्छिक कोष के माध्यम से मंजूर की गई राशि प्रशासन के माध्यम से विभिन्न संगठनों व पंचायतों को भेज दी गई है। इसमें रोहतक रोड गोहाना स्थित नंदीग्राम सेवा संस्थान में शैड निर्माण के लिए 11 लाख, गायत्री शक्तिपीठ के लिए भी 11 लाख, गांव न्यात में धर्मशाला में द्वार व चारदीवारी निर्माण के लिए 1.61 लाख, सनातन धर्म मंदिर में सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख, बली-ब्राह्मणान स्थित श्रीकृष्ण भगवान गौशाला के लिए 11 लाख, कासंडा स्थित श्री मुरलीदास गौशाला लिए 16 लाख, मेन बाजार गोहाना में स्वामी गुरु चरणदास सनातन धर्म समिति को 15 लाख, धानक समाज सुधार शिक्षा सभा को 15 लाख, तिहाड मलिक स्थित बाबा गंगन साध मंदिर एवं गौशाला के लिए 11 लाख रुपये जारी किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments