जींद में एक्स सर्विसमैन लीग चुनाव पर विवाद, दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द
हरियाणा एक्स सर्विसमैन लीग के कॉलेजियम चुनाव 21 सितंबर को होने हैं, लेकिन जींद जिले में चुनाव से पहले ही विवाद गहरा गया है। दो उम्मीदवारों के नामांकन मंजूर होने के बाद अचानक रद्द कर दिए गए। इससे आक्रोशित उम्मीदवारों ने अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है। कैप्टन राजेंद्र रेढू और नेवी से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जोगेंद्र खटकड़ ने शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन कर आरोप लगाया कि उनके नामांकन 14 सितंबर को जांच के बाद वैध पाए गए थे। 16 सितंबर तक नामांकन वापसी की समय सीमा थी, लेकिन 17 सितंबर को सहायक निर्वाचन अधिकारी ने यह कहते हुए नामांकन रद्द कर दिए कि वे इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं। दोनों का कहना है कि वे मई में ही अपने पदों से इस्तीफा दे चुके थे और प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किए थे।
उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि जींद जिले में लंबे समय से प्रभाव रखने वाले एक वरिष्ठ पूर्व अधिकारी की संभावित हार से बचने के लिए सुनियोजित साजिश के तहत उनके नामांकन रद्द किए गए। उनका कहना है कि निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया।
रेढू और खटकड़ ने बताया कि उन्होंने पहले रोहतक स्थित फर्म एंड सोसाइटीज के डिप्टी रजिस्ट्रार और फिर लीग मुख्यालय में शिकायत दी, लेकिन सुनवाई न होने पर उन्हें पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट जाना पड़ा। हाई कोर्ट ने याचिका निचली अदालत में दाखिल करने को कहा। अब दोनों ने कोर्ट में याचिका दायर कर या तो नामांकन मान्य करने या चुनाव पर रोक लगाने की मांग की है।
पत्रकार सम्मेलन में रेढू, खटकड़ और लगभग 20 पूर्व सैनिकों ने कहा कि नामांकन रद्द करना लोकतंत्र पर सीधा हमला है। उन्होंने भरोसा जताया कि अदालत से उन्हें न्याय मिलेगा।