कुंडली जोन में 73.58 करोड़ रुपये में बिके ठेके
सोनीपत, 29 मई (हप्र)
शराब ठेकों की ऑनलाइन नीलामी में इस बार भी कुंडली जोन सबसे महंगा बिका। पिछले साल इस जोन के दो ठेके जहां 35 करोड़ में बिके थे, वहीं इस बार यह दोनों ठेके 73.58 करोड़ रुपये में बिके। वहीं इस बार सबसे कम 2.70 करोड़ रुपये रिजर्व प्राइस वाला कथूरा जोन 3.11 करोड़ में बिका। पिछले साल यह 1.31 करोड़ रुपये में बिका था।
बुधवार सुबह 9 से बृहस्पतिवार शाम 4 बजे तक चली ऑनलाइन नीलामी में जिले के 74 में से 57 जोन के 114 ठेके बिक गए। जिलेभर के 74 जोन को इस बार 21 महीने 19 दिन के लिए आवंटित किया जाना था। इस बार जिले के ठेकों का रिजर्व प्राइस 1021 करोड़ रुपये था, जबकि इसमें से 787 करोड़ रिजर्व प्राइस वाले 57 जोन कुल 860.28 करोड़ रुपये में बिक गए। 234 करोड़ रिजर्व प्राइस वाले जोन के 34 ठेके बिके बिना रह गए। अगले सप्ताह की तारीख तय कर इनकी नीलामी कराई जाएगी।
इस मौके पर नीलामी कमेटी के चेयरमैन डीसी के प्रतिनिधि शुगर मिल के एमडी अमित खोखर, डीईटीसी एक्साइज जितेंद्र राघव, डीईटीसी जीएसटी नीलरत्न और एईटीओ ठाकुर अभिमन्यु सिंह, प्रदीप जागलान, आबकारी निरीक्षक जयभगवान दहिया, अशोक कुमार और ललित, रवि कुमार मौजूद रहे। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।