ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्ट्रॉम लाइन के काम में देरी पर ठेकेदार को लगाई फटकार

गन्नौर (सोनीपत), 19 जून (हप्र) नगर पालिका द्वारा बिछाई जा रही स्ट्रॉम वाटर पाइपलाइन के कार्य का विधायक देवेंद्र कादियान ने औचक निरीक्षण किया और काम में देरी पर ठेकेदार को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि हर हाल में यह...
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 19 जून (हप्र)

नगर पालिका द्वारा बिछाई जा रही स्ट्रॉम वाटर पाइपलाइन के कार्य का विधायक देवेंद्र कादियान ने औचक निरीक्षण किया और काम में देरी पर ठेकेदार को फटकार लगाई।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर हाल में यह कार्य मानसून के पीक पर आने से पहले पूरा हो जाना चाहिए। बता दें कि नगर पालिका द्वारा 1.50 करोड़ की लागत से पांची रोड से एसटीपी तक 2 किलोमीटर लंबी स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। विधायक ने मौका देखकर नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम तेज गति से पूरा करें। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता बेहतर हो, इसका भी ध्यान रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि खेड़ी रोड पर पाइप लाइन दबाते समय पेयजल लाइन बार-बार लीक हो रही है। इस पर विधायक ने भरोसा दिलाया कि काम बेहतर तरीके से कराया जाएगा, ताकि समस्या खत्म हो सके।

नगर पालिका सचिव प्रदीप खर्ब ने बताया कि चैंबर बनाने की जगह पर तकनीकी दिक्कत आ रही है। इसे दूर कर दो दिन में काम पूरा कर लिया जाएगा। नालों की सफाई के लिए टेंडर जारी किया गया है।

Advertisement