साले के बेटे की हत्या की सुपारी: 25 लाख में रची साजिश, मुख्य सरगना जगतार गिरफ्तार, 2 दिन के रिमांड पर
जांच में पता चला कि जगतार की पत्नी के नाम मलिकपुर में जमीन है, जिसे लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोपी का दावा है कि हाल ही में विक्रम ने उसकी बेइज्जती की थी, जिसके बाद उसने उसे खत्म करने की योजना बनाई। इसके लिए उसने विक्रम की मोटरसाइकिल में जीपीएस डिवाइस तक लगवा दी थी, ताकि उसकी गतिविधियों पर नजर रख सके।
जगतार ने 4-5 साथियों के साथ मिलकर 25 लाख रुपये की सुपारी तय की थी, जिसमें से 5 लाख रुपये वारदात करने वालों को दे दिए गए थे। योजना के अनुसार 10 नवंबर को सफीदों-धर्मगढ़ रोड पर प्रवीण ने विक्रम की मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
जगतार इसके बाद मौके पर पहुंचा और विक्रम को अस्पताल तो ले गया, लेकिन मेडिकल और पुलिस रिपोर्ट बनने नहीं दी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है, जिसके दौरान घटना की अन्य कड़ियों की जांच की जाएगी।
