मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘बहादुरगढ़ एसटीपी फेल हो जाने से यमुना में जा रहा दूषित पानी’

नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने छोटूराम नगर स्थित एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) 18 एमएलडी केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्हें एसटीपी केंद्र में कई गंभीर अनियमितताएं देखने को मिली। दौरे के बाद चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने...
बहादुरगढ़ में एसटीपी केंद्र का दौरा करते चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी। -निस
Advertisement

नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने छोटूराम नगर स्थित एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) 18 एमएलडी केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्हें एसटीपी केंद्र में कई गंभीर अनियमितताएं देखने को मिली। दौरे के बाद चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने बताया कि एसटीपी केंद्र पर मैन पावर की भारी कमी है। साथ ही कूड़ा निकालने वाली मशीन पिछले 6 महीने से खराब पड़ी है, जिससे कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा मोटर की कैपेसिटी भी कम पाई गई। एसटीपी केंद्र की इन खामियों के कारण वार्ड नंबर 9, 10, 11 और 18 में सीवर ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। इन क्षेत्रों में सीवर का गंदा पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड 9, 10,11,18 के सीवर का पानी इस एसटीपी केंद्र में आता है।

रमेश राठी ने बताया कि इस एसटीपी का पानी सफाई करके यमुना नदी में मिलता है। सफाई ढंग से न होने के कारण यमुना का पानी भी गंदा हो रहा है, क्योंकि बिना पानी ट्रीट किए ही यमुना में पहुंचाया जा रहा है जोकि एक गंभीर चूक है। रमेश राठी ने बताया कि एसटीपी केंद्र पर कार्यरत स्टाफ को पिछले 6 महीने से वेतन भी नहीं मिला है, जिससे काम करने वाले मायूस मिले। न ही लॉगबुक सही मिली, पूरा विवरण नहीं लिखा मिला जिसमे ये पता चले कि एसटीपी कितने घंटे चल रही है या बंद ही रहती है। रमेश राठी ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मंत्री रणवीर गंगवा और संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी जाएगी, ताकि समस्या का शीघ्र समाधान हो सके। एसटीपी केंद्र पर दौरे के दौरान, वार्ड नंबर 10 के पार्षद प्रतिनिधि हरिमोहन धाकड़े सुनील हुड्डा, रोहित मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement