पुल से गिरा कंटेनर का कैबिन, चालक गंभीर
जींद(जुलाना), 21 अप्रैल (हप्र) एनएच 152 डी पर जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव के बीती रात सीमेंट से भरा एक कंटेनर अनियंत्रित हो गया, जिससे कंटेनर सड़क पर पलट गया जबकि उसका कैबिन फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। इससे...
Advertisement
जींद(जुलाना), 21 अप्रैल (हप्र)
एनएच 152 डी पर जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव के बीती रात सीमेंट से भरा एक कंटेनर अनियंत्रित हो गया, जिससे कंटेनर सड़क पर पलट गया जबकि उसका कैबिन फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। इससे चालक गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। राजस्थान के बीकानेर निवासी चालक शैतान सिंह सीमेंट से भरा कंटेनर लेकर राजस्थान से चंडीगढ़ जा रहा था।
Advertisement
जब बीती मध्य रात्री के बाद एनएच 152 पर जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव के पास कंटेनर अचानक अनियंत्रित हो गया। हादसे में घायल चालक को जींद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। सोमवार को जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Advertisement
Advertisement
×

