जल्द शुरू होगा उप-स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण : आरती राव
प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा सरकार की स्वस्थ गांव, सशक्त समाज की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए भिवानी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा गत दिनों जिला भिवानी के गांव चंदावास, भेरा, खानक, इंदीवाली, मंढाना और मंढान में 6 नए उप-स्वास्थ्य केंद्रों की शिलान्यास किया गया था, इन भवनों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
इन भवनों के निर्माण कार्य के लिए टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं। इन भवनों का निर्माण तीन करोड़ 33 लाख की लागत से निर्माण कार्य जिला परिषद द्वारा शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा, ताकि जल्द ग्रामीण जनता को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी नागरिक को प्राथमिक चिकित्सा या मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े। नए उप-स्वास्थ्य केंद्र इस दिशा में एक मजबूत आधारशिला साबित होंगे। आरती सिंह राव ने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। उन्होंने बताया कि इन उप-स्वास्थ्य केंद्रों में न केवल सामान्य बीमारियों का उपचार होगा, बल्कि नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल, नवजात और शिशुओं की स्वास्थ्य जांच, पोषण संबंधी परामर्श, योगा और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। साथ ही यहां पर आवश्यकतानुसार छोटी आपातकालीन सेवाएं और प्राथमिक उपचार सुविधाएं भी
दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण और समय पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं जीवनरक्षक सिद्ध हो सकती हैं। इन केंद्रों के बन जाने से लोगों को जिला अस्पतालों या दूरस्थ चिकित्सा संस्थानों तक जाने में लगने वाले समय और धन की बचत होगी।