सोनीपत, कुंडली में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण जरूरी : मेयर
सोनीपत, 6 अप्रैल (हप्र) मेयर राजीव जैन ने सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी से शहर के विकास में तेजी लाने का आग्रह करते हुए गांव राठधना में 30 एमएलडी क्षमता के नये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का...
सोनीपत, 6 अप्रैल (हप्र)
मेयर राजीव जैन ने सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी से शहर के विकास में तेजी लाने का आग्रह करते हुए गांव राठधना में 30 एमएलडी क्षमता के नये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य जल्द शुरू कराने पर जोर दिया।
राई विश्राम गृह में रविवार को आयोजित बैठक में राजीव जैन ने मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी को बताया कि सोनीपत की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है, इसलिए जुलाई 2024 की बैठक में पास हुए कार्यों को शुरू किया जाये। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी सोनीपत व कुंडली में सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण है। इसकी वजह है कि गंदे पानी की निकासी विकराल रूप धारण करती जा रही है।
मेयर राजीव जैन ने निगम क्षेत्र में आने वाले लेजर वैली पार्क तथा देवीलाल पार्क का पुनर्निर्माण करवाने की मांग रखते हुए देवीलाल पार्क के एक हिस्से को बड़े चिल्ड्रन पार्क के रूप में भी विकसित करने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में सीवेरज की मास्टर लाइन प्राधिकरण को बिछानी है, इस पर भी जल्दी काम शुरू हो ताकि नयी बसी कॉलोनियों में सीवेरज की ब्रांच लाइन डाली जा सके।
राजीव जैन ने शहर में पीने के पानी की बढ़ती मांग के मध्य नजर जाजल रेनीवेल के अतिरिक्त चार कुएं और बनाने की मांग भी रखी। मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी ने आश्वासन दिया कि अब प्राधिकरण का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो गया है, इसलिए विकास कार्यों का खाका तैयार करके आगे बढ़ाया जायेगा। बैठक में प्राधिकरण की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीना हुड्डा, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, मुख्य अभियंता याजेश मोहन मेहरा, अधीक्षण अभियंता जगदीश शर्मा, निगम के कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग आदि भी मौजूद रहे।