गांव बुडाना के दोहरे हत्याकांड का साजिशकर्ता गिरफ्तार
गांव बुडाना में करीब 9 महीने पहले हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसी को लेकर गांव बुडाना के मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों ने पंचायत का आयोजन कर पुलिस प्रशासन का आभार जताया।
गांव बुडाना में पिछले वर्ष 5 नवंबर को जयबीर सिंह व 16 नवंबर को कृष्णा देवी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस में कार्रवाई करते हुए इस मामले में गांव के ही दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया। इस कांड में शामिल आरोपियों के माता-पिता को भी जेल जाना पड़ा। ग्रामीण रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर जयबीर ढांडा, युवा नेता संदीप भारती ने बताया कि नारनौंद पुलिस से इस जांच को एसआईटी को सौंप दिया था। क्राइम ब्रांच ने ग्रामीणों द्वारा बताए जा रहे मुख्य साजिशकर्ता राजेश पर भी मामला दर्ज कर लिया था। वह लगातार पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल रहा था।
मंगलवार की सुबह करीब 2 बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि राजेश अपने घर पर सोया हुआ है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर उसको गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करने के लिए गांव के मंदिर में ही एक पंचायत का आयोजन करके आभार जताया है। साथ ही 13 सितंबर को गांव में एक बड़ी महापंचायत का आयोजन करके आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।