हरियाणा में कांग्रेस का अपनों ने ही खत्म किया जनाधार : उमेद पातुवास
चरखी दादरी में वीरांगनाओं, सैनिक परिवारों का सम्मान
चरखी दादरी, 14 फरवरी (हप्र)
भाजपा के बाढड़ा से विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को अपनों ने ही खत्म कर दिया है। यही कारण है कि हरियाणा सहित उत्तर भारत में कांग्रेस का जनाधार खत्म हो गया है। चाहे कांग्रेस पार्टी अपना प्रभारी बदले या कुछ करे, हरियाणा में आने वाला समय भाजपा की ही रहेगा। विधायक उमेद पातुवास शनिवार को दादरी में ऑस्कर दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे थे और मीडिया से बातचीत कर रहे थे। विधायक ने इससे पहले गौरव सैनिक सोसायटी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में ऑस्कर अस्पताल के निदेशक राजेश फोगाट की उपस्थिति में वीर नारी, सैनिक व सैनिक परिवारों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वे भी शहीद परिवार से हैं और शहीदों ने देश को बचाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए, जिससे आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक उमेद पातुवास ने हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा की रिकार्ड जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बाद दिल्ली में भाजपा ने जीत दर्ज करके रिकार्ड बनाया है। आने वाला समय भाजपा का ही रहेगा और हरियाणा के निकाय चुनाव में भाजपा की जीत इसे साबित भी कर देगी। इस अवसर पर शौर्य चक्र विजेता कैप्टन सूबे सिंह, सांगवान खाप के कन्नी प्रधान दिलबाग सिंह व पूर्व चेयरमैन प्रवीन इमलोटा इत्यादि उपस्थित रहे।