किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील धानक की अगुवाई में पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, पूर्व विधायक कर्नल रघुबीर सिंह छिल्लर, पूर्व विधायक सुखविन्द्र मांढी, किसान नेता रविन्द्र सांगवान, सुरेंद्र परमार, राजू मान, राजेश बाल्मीकि समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद लघु सचिवालय पहुंचकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन से पहले पूर्व विधायक व वयोवृद्ध नेता गणपात राय की उपस्थिति में जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रवीण चेयरमैन, दलबीर गांधी, रणधीर घिकाड़ा, बलवान एडवोकेट, जोरावर सांगवान, डा. ओमप्रकाश, धर्मेंद्र छपार, सुनिल सांगवान, विजय मंदोला, लीला समसपुर इत्यादि मौजूद रहे।