स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस लहराएगी जीत का परचम : फरमाणा
सोनीपत, 20 फरवरी (हप्र) पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखबीर फरमाणा ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी रिकॉर्ड जीत दर्ज करेंगे। जनता के रूझान को देखते हुए विशेषकर सोनीपत मेयर उपचुनाव और खरखौदा नगर पालिका...
सोनीपत, 20 फरवरी (हप्र)
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखबीर फरमाणा ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी रिकॉर्ड जीत दर्ज करेंगे। जनता के रूझान को देखते हुए विशेषकर सोनीपत मेयर उपचुनाव और खरखौदा नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर की सरकार बनायेगी।
पूर्व विधायक सेक्टर-23 में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सुखबीर फरमाणा ने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने छल व षड्यंत्र से जीत हासिल की है, अन्यथा कांग्रेस सरकार बना लेती।
वोट प्रतिशत में लगभग बराबरी का आंकड़ा यह कहानी कह रहा है कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता ने पूरा बहुमत देने का मन बनाया था, लेकिन भाजपा ने अनेक हथकंडे अपनाकर सरकार बना ली। लोग भाजपा की कुमंशा को पूरी तरह से समझ चुके हैं और इस चुनाव में वोट से चोट कर विधानसभा चुनाव का बदला लेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।
अब स्थानीय निकाय चुनाव में भी हुड्डा की अगुवाई में जीत मिलेगी। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को सलाह दी कि भूपेंद्र हुड्डा को प्रदेश में विपक्ष का नेता बनाने में जितनी देरी की जाएगी, उतना ही कांग्रेस को नुकसान होगा।