‘बाढ़ पीड़ितों की समस्या विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस’
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने गांव बधावड़ के जलभराव से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने मौके पर ग्रामीणों से बातचीत की। सुरजेवाला के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राजेश संदलाना, कांग्रेस पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुरजेवाला ने कहा कि गांव बधावड़ में बरसाती पानी के कारण हालात बेहद खराब हैं। लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं। ग्रामीणों को सरकारी मदद नहीं मिली और न ही पानी निकासी के कोई इंतजाम किए गए। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन राहत कार्यों में तेजी लाए। पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध करें और किसानों को उनकी नष्ट फसलों व घरों का मुआवजा प्राथमिकता के आधार पर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है और इस मामले को हरियाणा विधानसभा व लोकसभा में जोरदार तरीके से उठाएगी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राजेश संदलाना ने कहा कि ग्रामीण सरकारी मदद की बाट जोह रहे हैं। परंतु जलमग्न किसानों को किसी प्रकार की कोई मदद नहीं दी जा रही। वहीं जगाधरी में सोमवार को सांसद सुरजेवाला बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।