घुसपैठियों के वोटों से बिहार में सरकार बनाना चाहती है कांग्रेस : धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव बोले- हर हार के बाद नया बहाना ढूंढती है कांग्रेस
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बिहार में घुसपैठियों के वोटों के सहारे सरकार बनाना चाहती है। धनखड़ झज्जर में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
कांग्रेस सांसद जयप्रकाश के हाल ही में दिए गए बयान कि चार-पांच दिन में हरियाणा में वोट चोरी का बड़ा खुलासा होगा पर पलटवार करते हुए धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस का आत्मविश्वास अब पूरी तरह टूट चुका है। यही वजह है कि वह चुनावी हार के बाद हमेशा कोई न कोई नया बहाना तलाशने लगती है।
उन्होंने कहा, कांग्रेस की पूरी ट्रेल देख लीजिए, कभी ये ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, कभी प्रधानमंत्री को चौकीदार कहने लगते हैं और अब वोट चोरी का मुद्दा उछाल रहे हैं। सच्चाई यह है कि इनके पास वोट ही नहीं हैं। धनखड़ ने कहा कि असम और बंगाल की तरह कांग्रेस बिहार में भी घुसपैठियों की मदद से सियासत करना चाहती है।
उन्होंने याद दिलाया कि असम में घुसपैठियों के खिलाफ लंबे समय तक आंदोलन चला और छात्र संगठन तक सत्ता में आ गए, लेकिन कांग्रेस ने घुसपैठियों को अंदर लाकर उनके वोट बनवाए। भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि घुसपैठियों के वोट कांग्रेस को मिलने वाले नहीं हैं और चुनाव आयोग संविधान के दायरे में हर एक वोट की बारीकी से जांच कर रहा है।